Defence Academy in Lucknow – Best NDA Coaching in Lucknow








Warrior Defence Academy
Address: 545-GA/1-CHHA, beside Madhuwan Guest house Chandganj Near Railway Crossing, Kapoorthla, Lucknow, Uttar Pradesh 226006
Phone: +91-7081011964
Website: https://warriorsdefenceacademy.com/
वॉरियर्स डिफेन्स अकादमी लखनऊ ने बड़े धूम धाम से 75वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया। सैकड़ों बच्चों के साथ रैली निकाली गई जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री माननीय आशुतोष टंडन (नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) जी ने ध्वज फहराकर किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में ले. जनरल श्री बी. के. पुरी जी कुलपति किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय थे।समारोह में डॉ.ए. के. सिंह जी कुलपति भारत रत्न अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय भी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे।मुख्य अतिथि के रुप में भारत के रक्षा मंत्री माननीय जी के छोटे पुत्र श्री नीरज सिंह जी युवा नेता भारतीय जनता पार्टी भी उपस्थित रहे।यह समारोह श्री मान जे. पी. सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस समारोह में आज 50 से ज्यादा डाक्टरों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोनो के समय सम्पूर्ण जनमानस की रक्षा की। कर्नल R.k Tewari, WDA की पूरी Team, शहर के तमाम विशिष्ट जन समेत सैंकड़ों छात्र- छात्राएं इस समारोह में उपस्थित थे। पूरा क्षेत्र भारत मां की जय जय कार में गूंज उठा। समारोह को सफल बनाने के लिए आप सभी का हृदय की गहराइयों से अभिनंदन एवं सादर प्रणाम।
जय हिंद जय भारत